प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में शनिवार (2 मार्च) को 15 हजार करोड़ से भी अधिक की कई विकास परियोजनाओं को लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने कृष्णानगर में एक रोड शो किया और फिर जनसभा को संबोधित भी किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर तीखे प्रहार किए.
‘TMC अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम’- पीएम
पीएम ने पश्चिम बंगाल के नादिया में जनसभा को संबोधित करते हुए TMC पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “यहां जिस तरह TMC की राज्य सरकार चल रही है, उसने बंगाल को निराश कर दिया है. पश्चिम बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ TMC को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया लेकिन TMC अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है. TMC के लिए बंगाल का विकास नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है. टीएमसी बंगाल के लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उसकी राजनीति और खेल चलता रहे.”
#WATCH नादिया, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यहां जिस तरह TMC की राज्य सरकार चल रही है, उसने बंगाल को निराश कर दिया है। पश्चिम बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ TMC को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया लेकिन TMC अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। TMC… pic.twitter.com/jOYDx2aiRf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
‘अपराधी तय करते हैं अपनी गिरफ्तारी’- पीएम
संदेशखाली मामले को लेकर पीएम ने कहा, “टीएमसी ने मां माटी और मानुष का नारा लगाकर इसका अपमान किया. संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रहीं लेकिन टीएमसी सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी. बंगाल में पुलिस नहीं बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब गिरफ्तार होना है और कब सरेंडर करना है. बंगाल की नारी शक्ति जब दुर्गा का रूप लेकर खड़ी हो गईं तब सरकार को उनके सामने झुकना पड़ा.”
‘आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए कर रहे हैं काम’- पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “आज पश्चिम बंगाल को विकसित राज्य बनाने के लिए हम एक और कदम उठा रहे हैं. आज मुझे 15,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिला है. बिजली, सड़क, रेल की बेहतर सुविधाएं आपके जीवन को आसान बनाएगी. इन विकास कार्यों से पश्चिम बंगाल के आर्थिक विकास को गति मिलेगी.”
#WATCH पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज पश्चिम बंगाल को विकसित राज्य बनाने के लिए हम एक और कदम उठा रहे हैं… आज मुझे 15,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिला है। बिजली, सड़क, रेल की बेहतर सुविधाएं आपके जीवन को आसान बनाएगी।… https://t.co/AHV5mW2mR8 pic.twitter.com/LEp7JRO3O8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
“पश्चिम बंगाल देश के अन्य राज्यों के लिए पूर्वी द्वार का काम करता है. पूर्व में इस द्वार से प्रगति की अपार संभावनाओं का प्रवेश हो सकता है इसलिए हमारी सरकार पश्चिम बंगाल में सड़क मार्ग, रेल मार्ग, वायु मार्ग और जल मार्ग की आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए काम कर रही है.”
#WATCH पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पश्चिम बंगाल देश के अन्य राज्यों के लिए पूर्वी द्वार का काम करता है। पूर्व में इस द्वार से प्रगति की अपार संभावनाओं का प्रवेश हो सकता है इसलिए हमारी सरकार पश्चिम बंगाल में सड़क मार्ग, रेल मार्ग, वायु मार्ग और जल मार्ग की… pic.twitter.com/o0bQZmeeuz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
‘रेल पश्चिम बंगाल के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा रहा है’- मोदी
पीएम ने कहा, “इंफ्रास्ट्रक्चर के दृष्टिकोण से रेल पश्चिम बंगाल के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा रहा है लेकिन इतिहास की जो बढ़त बंगाल को हासिल थी, आजादी के बाद उसे सही ढंग से आगे नहीं बढ़ाया गया. यही कारण है कि तमाम संभावनाओं के बावजूद बंगाल पीछे छूटता गया. पिछले 10 वर्षों में हमने उस खाई को पाटने के लिए यहां के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत जोर दिया है.”
#WATCH नादिया, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यहां जिस तरह TMC की राज्य सरकार चल रही है, उसने बंगाल को निराश कर दिया है। पश्चिम बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ TMC को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया लेकिन TMC अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। TMC… pic.twitter.com/jOYDx2aiRf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
यह भी पढ़ें-“टीएमसी ने संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं”, पीएम ने ममता सरकार को घेरा
कमेंट