लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की तरफ से 195 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पार्टी की तरफ से कई राज्यों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है.
बीजेपी की तरफ से पहली सूची में 28 महिलाओं को मौका दिया गया है, 47 नौजवनों को रखा है, 27 अनुसूचित जनजाति से प्रत्याशी उतारे हैं और 18 आदिवासी समाज के नेताओं को भी मौका दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा 34 केंद्रीय मंत्रियों और राज्यमंत्रियों के नामों की घोषणा की गई है. इसके अलावा लोकसभा स्पीकर और दो पूर्व मुख्यमंत्री के नाम भी पहली लिस्ट में शामिल किए गए हैं.
उम्मीदवारों की लिस्ट नीचे दी गई है-
कमेंट