प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते शुक्रवार (1 मार्च) को बिहार दौरे पर परिवारवाद के खिलाफ बयान दिया था. जिसके बाद बीते शनिवार (2 मार्च) को लालू यादव ने पटना के गांधी मैदान में अपनी बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य को लांच करते हुए बीजेपी के परिवारवाद के आरोप का जवाब दिया था और इस दौरान RJD चीफ ने पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी करते हुए कहा था कि, मोदी के पास परिवार नहीं है इसलिए परिवारवाद पर बोलते हैं.
गौरतलब है कि लालू यादव ने इस दौरान यहां तक कह दिया था कि, मोदी हिंदू भी नहीं हैं क्योंकि जब उनकी माता का निधन हुआ था तो उन्होंने अपना बाल भी नहीं कटवाया था.
मोदी के समर्थन में लोगों ने बदला अपना बायो
वहीं अब लालू यादव के ‘परिवारवाद’ वाले तंज के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी के नेताओं ने पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपना आधिकारिक X हैंडल का बायो (मोदी का परिवार) बदल दिया है. वहीं आम लोग भी लगातार पीएम मोदी के समर्थन में अपना बायो बदल रहे हैं.
Union Home Minister Amit Shah, BJP national president JP Nadda and other party leaders change their bio in solidarity with PM Modi after RJD chief Lalu Yadav's 'Parivarvaad' jibe pic.twitter.com/CrGxb9b39O
— ANI (@ANI) March 4, 2024
हम सब हैं।#मोदी_परिवार pic.twitter.com/SZOLCNqDoJ
— Dev Dwivedi (@devprakashd67) March 4, 2024
https://twitter.com/The_TanmayPatel/status/1764579505937547387
Hum Modi Ka Parivar Hai
#ModiKaParivar #मोदी_परिवार pic.twitter.com/dfVsbpsCYk
— RajkumaR 🇮🇳 (@chamukha841426) March 4, 2024
Hum Modi Ka Parivar Hai
#ModiKaParivar #मोदी_परिवार pic.twitter.com/Q3qKqCO90g
— Tinku Venkatesh | ಟಿಂಕು ವೆಂಕಟೇಶ್ (@tweets_tinku) March 4, 2024
पीएम मोदी ने भी किया लालू यादव पर पलटवार
बता दें कि लालू यादव के ‘परिवारवाद’ वाले तंज पर पीएम मोदी ने भी पलटवार किया है. तेलंगाना दौरे पर पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं. अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नही है. कल ये ऐसा भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए तुम राजनीति में भी नहीं आ सकते.”
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी का लालू पर पलटवार, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया बड़ा बयान
कमेंट