What is Magical Healing Practices: असम में हाल ही में सरकार ने हीलिंग प्रैक्टिसेस बिल पास किया है. लेकिन इस बिल के पास होने के बाद से ही ईसाई समुदाय के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. आखिर क्या होता है हीलिंग प्रैक्टिसेस और ईसाई समुदाय के लोग इसका विरोध क्यों कर रहे हैं आइए जानते हैं…
क्या है हीलिंग प्रैक्टिसेस बिल में?
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने हाल ही में हीलिंग प्रैक्टिसेस बिल (Healing Practices Bill) को कैबिनेट से मंजूरी दिलाई है. इस बिल के तहत गैर-वैज्ञानिक हीलिंग प्रैक्टिस को क्राइम माना जाएगा. अर्थात इस बिल के पास होने के बाद से अब असम में कोई भी व्यक्ति मासूम और भोले-भाले लोगों को गैर-वैज्ञानिक तरीके, जैसे- झाड़-फूंक या पूजा-पाठ से बीमारी ठीक करने का दावा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हीलिंग प्रैक्टिसेस बिल भोले-भाले लोगों का इलाज के नाम पर होने वाले शोषण को रोकने के लिए बनाया गया है. इस बिल के पास होने के बाद से अगर असम में कोई पहली बार हीलिंग प्रैक्टिसेस का दोषी पाया जाता है तो 1 से 3 साल तक की सजा और 50 हजार रुपये तक के जुर्माना का प्रावधान है. वहीं दूसरी बार दोषी पाए जाने पर 5 साल की सजा और 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
ईसाई समुदाय क्यों कर रहा है विरोध?
बता दें कि इस बिल के पास होने के बाद से मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा था कि इस बिल के पीछे उनका सबसे बड़ा मकसद धार्मिक प्रचार-प्रसार को रोकना है. सीएम ने दावा करते हुए कहा था कि जादुई हीलिंग की मदद से आदिवासियों का काफी तेजी से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था और इसी वजह से इस कानून को लाया गया है.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के इस बयान के बाद से ईसाईयों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ध्यान देने योग्य है कि इस बिल का विरोध नागालैंड में भी किया जा रहा है. नागालैंड के उपमुख्यमंत्री टीआर जेलियांग (T. R. Zeliang) ने इस बिल को लेकर कहा कि फेथ हीलिंग को जादू-टोना से जोड़ना ईसाई धर्म का अपमान करना है.
चंगाई सभा में गैर-वैज्ञानिक तरीके से होता है इलाज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईसाई धर्म में चंगाई सभाएं लगाई जाती है. जिसमें केंसर से लेकर शारीरिक अपंगता जैसे गंभीर बिमारियों को गैर-वैज्ञानिक तरीके से ठीक करने का दावा किया जाता है. इन सभाओं में धर्मगुरु हाथ रखकर और तेल या पानी छिड़ककर बिमारी ठीक करते हैं.
कमेंट