नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज तेलंगाना (Telangana) के संगारेड्डी में 6800 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इन परियोजनाओं में सड़क, रेल, पेट्रोलियम, विमानन और प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं. इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा तेलंगाना के राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी उपस्थित थे.
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ( Central Government) तेलंगाना के विकास में सहायता के लिए लगातार काम कर रही है. वे राज्यों के विकास के माध्यम से राष्ट्र विकास के मंत्र में विश्वास करते हैं. केंद्र सरकार इसी भावना के साथ तेलंगाना की सेवा के लिए काम कर रही है और आज के विकास कार्यों के लिए नागरिकों को बधाई दी.
BRS and Congress lack vision for the development of Telangana. BJP is fully committed to diligently serving the people of the state. Addressing a rally in Sangareddy.https://t.co/P6rVGTYW82
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2024
प्रधानमंत्री ने हैदराबाद में बेगमपेट हवाई अड्डे पर नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (सीएआरओ) केंद्र के उद्घाटन को विमानन क्षेत्र में तेलंगाना के लिए एक बड़ा उपहार बताया. उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार भारत की ऐसी पहली सरकार है जो इस क्षेत्र में तेलंगाना को नई पहचान देगी. इससे देश में विमानन स्टार्टअप को एक अनुसंधान और विकास मंच मिलेगा.
विकसित भारत के संकल्प में आधुनिक बुनियादी ढांचे की केंद्रीयता पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल के बजट में 11 लाख करोड़ रुपये के आवंटन का जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि एनएच-161 के कांडी से रामसनपल्ले खंड और एनएच-167 के मिर्यालगुडा से कोडाद खंड से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच परिवहन सुविधाओं में सुधार होगा.
प्रधानमंत्री ने तेज गति से हो रहे विद्युतीकरण और रेल लाइनों के दोहरीकरण के साथ राज्य में रेल कनेक्टिविटी और सेवाओं में सुधार के सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला. प्रधानमंत्री मोदी ने आज छह नए स्टेशन भवनों के साथ-साथ सनथनगर-मौला अली मार्ग के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का उल्लेख किया.
घाटकेसर-लिंगमपल्ली वाया मौला अली-सनथनगर तक एमएमटीएस ट्रेन सेवा को आज हरी झंडी दिखाने के साथ, प्रधानमंत्री ने कहा कि अब हैदराबाद और सिकंदराबाद क्षेत्र के कई इलाके जुड़ जाएंगे, जिससे यात्रियों के लिए यह सुविधाजनक हो जाएगा.
प्रधानमंत्री ने आज इंडियन ऑयल पारादीप-हैदराबाद उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया. यह पेट्रोलियम उत्पादों को सस्ते और पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ तरीके से ले जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे विकसित तेलंगाना के माध्यम से विकसित भारत को बढ़ावा मिलेगा.
भ्रष्टाचार और परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने परिवारवाद को लेकर विपक्षी पार्टियों पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा, “उनके लिए परिवार फर्स्ट है और मोदी के लिए नेशन फर्स्ट.” पीएम ने कहा, “जब मैं कहता हूं कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है, जब मैं कहता हूं कि परिवारवाद युवाओं के मौके छीनता है तो वो लोग जवाब नहीं देते.” साध ही पीएम मोदी ने कहा कि ‘ इन परिवारवादियों ने केवल देश को लूटा है और अपनी तिजोरियों को भरा है. लेकिन मुझे सरकार द्वारा हर महीने मिलने वाली सैलरी को अपनी जनता के ऊपर खर्च कर देता हूं. मैं इन लोगों की तरह अपने परिवार के लोगों को मंहगे तोहफे देने की बजाए, उन पैसों को गंगा मैया की सेवा पर लगाता हूं’.
#WATCH तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये परिवारवादियों ने देश को लूटा और अपनी तिजोरियां भरी। मुझे जो सरकार से हर महीने की सैलेरी मिलती है उसमें से मैं कुछ न कुछ लोगों पर खर्च कर देता हूं।…परिवारवादियों ने सरकारों में रहकर महंगे गिफ्ट लिए हैं लेकिन मैं मिले सारे… pic.twitter.com/6aCTTBwACG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2024
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट