छत्तीसगढ़: देश में कहीं ना कहीं से आए दिन अवैध धर्मांतरण के मामले सामने आते रहते हैं. इन दिनों छत्तीसगढ़ के दुर्ग से अवैध धर्मांतरण की खबर आ रही है. दरअसल, रविवार (2 मार्च 2024) को छत्तीसगढ़ के दुर्ग थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पद्मनाभपुर इलाके में ईसाई समुदाय के द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था.
जिस को लेकर हिन्दू संगठनों को जानकारी मिली थी कि वहां बड़े मात्रा में भोले-भाले हिंदुओं का अवैध तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा है. जिसके बाद रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता के विरोध प्रदर्शन से धर्मांतरण करा रहे ईसाई पक्ष के लोग नराज हो गए और फिर उन लोगों ने बजरंग दल के कार्यकर्ता के ऊपर हमला कर दिया. आरोप है कि इस दौरान प्रार्थना सभा के अंदर से जमकर पत्थरबाजी की गई. इस झड़प में दोनों दोनों समुदाय के लोगों घायल हो गए.
हालांकि, इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत करा दिया. इस मामले को लेकर दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कमेंट