INDI अलायंस का न्योता लौटा चुकीं मायावती की पार्टी बसपा ने तेलंगाना के. चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है. खुद BRS प्रमुख केसीआर ने इस बात की पुष्टि की है. केसीआर ने इस बात की जानकारी तेलंगाना बसपा प्रमुख आरएस प्रवीण कुमार के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर दी है.
इस दौरान केसीआर ने कहा कि हमने फैसला किया है कि अगला संसदीय चुनाव बीआरएस और बीएसपी साथ मिलकर लड़ेगी. हमारा गठबंधन इस चुनाव में काफी कारगर होने वाला है. हमने कई मामलों में साथ मिलकर काम किया है. बुधवार 6 मार्च को हम सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे कि किसे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है.
हालांकि, इस दौरान केसीआर ने यह भी कहा कि अभी तक इस मुद्दे पर उनकी बात बसपा प्रमुख मायावती ने नहीं हुई है, बल्कि उन्होंने अभी बस तेलंगाना बसपा प्रमुख आरएस प्रवीण कुमार से ही बात की है.
इस दौरान तेलंगाना बसपा प्रमुख आरएस प्रवीण कुमार ने पीएम मोदी और केंद्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा और संविधान को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीआरएस और बीएसपी की दोस्ती तेलंगाना को पूरी तरह से बदल कर रख देगी. हमें केसीआर से मिलकर बहुत अच्छा लगा रहा है. हम लोग साथ में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
कमेंट