उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (6 मार्च) को कहा कि आगरा वासियों और आगरा आने वाले पर्यटकों को आगरा मेट्रो की बहुत-बहुत बधाई. प्रधानमंत्री मोदी का आभार जिन्होंने आगरा मेट्रो की सौगात दी. यूपीएमआरसी ने समय से पूर्व जो कार्य किया है, उसके लिए उनका धन्यवाद. मुख्यमंत्री योगी ने यह बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल माध्यम से आगरा मेट्रो के उद्घाटन करने के अवसर पर बोल रहे थे.
प्रथम चरण में 6 स्टेशन का काम हुआ पूरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिसम्बर 2021 को मेट्रो का कार्य प्रारंभ हुआ था. आज समय से पहले ही प्राथमिक चरण के 06 स्टेशन का काम पूरा हो चुका है. इसका आज उद्घाटन हुआ है. आज यूपी के मेट्रो शहरों में शामिल हो गया है. अब आगरा यूपी का 06वां शहर बन गया है जंहा मेट्रो पहुंच चुकी है.
उन्होंने कहा कि इस मेट्रो का ब्रजवासियों को लाभ मिलेगा. आगरा आने वाले पर्यटकों को फायदा पहुंचेगा. यूपीएमआरसी ने जो कार्य किया वह उच्च गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा किया. इसके लिए वो धन्यवाद के पात्र हैं. आगरा मेट्रो भी लखनऊ और कानपुर की तरह आम जनमानस के लिए लाभकारी होगी.
योगी ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं का केंद्र आगरा बने इसके लिए मेट्रो बेहद जरूरी थी. आगरा में पर्यटन के क्षेत्र में तमाम योजनाएं और आने वाली हैं. उनको तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के रूप में आगरा को पर्यटन के क्षेत्र चाहे एयरपोर्ट हो या चाहे मेट्रो हो, देने का काम किया है. आगरा वासियों को होली से पहले मिली इस सौगात के लिए धन्यवाद.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट