राजधानी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के डाक्टरों ने एक बहुत बड़ा कारनाम कर दिखाया है. दरअसल, नांगलोई के रहने वाले 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने साल 2020 में हुए एक ट्रेन हादसे में अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे. हालांकि, बीते दिनों राजधानी के गंगाराम अस्पताल के डाक्टरों ने उसके दोनों हाथों का ट्रांसप्लांट कर एक नया जीवनदान दे दिया है.
दिल्ली में पहली बार हुआ एक साथ दोनों हाथ का ट्रांसप्लांट
देश की राजधानी में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी व्यक्ति के दोनों हाथ एक साथ ट्रांसप्लांट किए गए हैं. गौरतलब है कि ये दोनों हाथ उस व्यक्ति को 61 वर्षीय ब्रेन डेड महिला के अंगदान से मिले थे. जिसको डाक्टरों ने प्रत्यारोपित कर उसे नया जीवनदान दिया है. बता दें कि इस सर्जरी में कुल 12 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा और ये सर्जरी सफल साबित हुई. ऐसे में उस शख्स को 7 मार्च को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी.
कमेंट