चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को एडवाइजरी जारी की है. इसमें आयोग ने प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ टिप्पणियों से संबंधित मामले का जिक्र करते हुए भविष्य में सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है.
चुनाव आयोग ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश और उनके जवाब समेत सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद एडवाइजरी भेजी है और राहुल गांधी से उनके बयानों को लेकर अधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया है.
आपको बता दें कि पिछले साल 21 दिसंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का 22 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिया गया भाषण, जिसमें उन्हें ‘जेबकतरा ‘ कहा गया था, सहीं नहीं था. कोर्ट ने चुनाव आयोग को 8 हफ्ते के भीतर मामले पर फैसला करने का निर्देश दिया था.
कमेंट