प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के बेतिया में रैली की. प्रधानमंत्री ने 12800 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने न सिर्फ INDI Alliance बल्कि आरजेडी पर भी जमकर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने कहा कि जहां केंद्र की एनडीए सरकार देश में सोलर पैनल लगाने की कोशिश कर रही है, इस बीच INDI Alliance बिहार को लालटेन युग में ही देखना और रखना चाहता है.
मोदी ने इंडिया गठबंधन पर भगवान राम का अपमान करने का भी आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव और उनके परिवार को बिहार का सबसे बड़ा गुनाहगार बताया.
पीएम मोदी ने कहा कि RJD प्रमुख लालू प्रसाद और उनका परिवार ‘‘बिहार का सबसे बड़ा गुनहगार’’ है. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि राजद-कांग्रेस गठबंधन के कुशासन के परिणामस्वरूप बिहार के युवा बड़ी संख्या में पलायन करने को मजबूर हुए और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सत्ता संभालने के बाद ही राज्य में चीजें बेहतर हुई.
पीएम ने कहा- ‘‘ जंगल राज के लिए जिम्मेदार परिवार……वे बिहार के सबसे बड़े गुनहगार हैं. उनके कुशासन ने एक पूरी पीढ़ी के भविष्य को खतरे में डाल दिया. युवाओं को देश के अन्य हिस्सों में पलायन करने को मजबूर होना पड़ा, जबकि केवल एक परिवार समृद्ध हुआ.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि‘‘ जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया, बाबासाहेब आंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर जैसे लोग जीवित होते तो ये लोग अपने स्वयं के परिवारों को बढ़ावा न देने के लिए उन पर भी हमला करते.’’
कमेंट