कांग्रेस को गुजरात में झटकों पर झटके लग रहे हैं. लगातार नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. इस बार सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले की माणावदर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतने वाले अरविंद लडाणी ने बुधवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने भाजपा में शामिल होकर उपचुनाव लड़ने का दावा किया है.
आपको बता दें गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के विधायक एक के बाद एक टूटते जा रहे हैं, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने तक राज्य में कांग्रेस विधायकों की संख्या इकाई में रह जाएगी.
पूर्व विधायक अंबरीष डेर ने मंगलवार को भाजपा में शामिल होने के बाद बुधवार को राजुला में शक्ति प्रदर्शन किया था. विधायक लडाणी ने यहीं पर भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल से मुलाकात की और उसके बाद गांधीनगर पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. लडाणी से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता सीजे चावडा, अर्जुन मोढवाडिया जैसे नेताओं ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था.
उल्लेखनीय है कि लडाणी ने गत चुनाव में माणावदर सीट पर राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री जवाहर चावडा को हरा दिया था. जवाहर चावडा 2017 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गये थे, बाद में इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये थे तथा राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे. लडाणी ने दावा किया है कि वे जल्द भाजपा में शामिल होंगे तथा माणावदर से ही उपचुनाव लड़कर पुन: विधायक बनेंगे.
कमेंट