जिले के नौशहरा क्षेत्र में एलओसी के नजदीक बुधवार देर शाम को बारूदी सुरंग (लैंडमाइन) की चपेट में आने से भारतीय सेना का पोर्टर बलिदान हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार राजौरी जिले के सरया गांव निवासी पोर्टर राकेश कुमार पुत्र सीता राम नौशहरा क्षेत्र में अन्य पोर्टरों के साथ कुछ काम कर रहा था. इसी दौरान उसका पांव सीमा पर बिछाई गई बारूदी सुरंग पर पड़ गया और जोरदार धमाके के साथ बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की चपेट में आने से पोर्टर राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसी समय उसे पास के सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
उल्लेखनीय है कि दो माह पहले भी नौशहरा के कलाल सेक्टर में बारूदी सुरंग में विस्फोट से सेना का जवान बलिदान हो गया था, जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे.
कमेंट