समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी पर शिकंजा कसता जा रहा है. सोलंकी और उनके रिश्तेदारों के घर ईडी ने छापा मारा है. गुरुवार की सुबह-सुबह छह वाहनों से ईडी के अधिकारियों ने पहुंच कर जांच शुरू की.
ईडी ने सभी लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं. यही नहीं उनके आवास पर लगे सीसीटीवी कनेक्शन को भी काट दिया है. बता दें कि इरफान सोलंकी इस समय महाराजगंज जेल में बंद हैं. सपा विधायक महिला की जमीन हड़पने के लिए उनके प्लांट में आग लगाने के मामले में जेल में हैं. उनके खिलाफ 14 मार्च को आगजनी और आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे में फैसला आना है.
तो वहीं खबर आ रही है कि इरफान के साथ-साथ अरशद के घर पर भी ईडी टीम छापा मार सकती है. अरशद इरफान सोलंकी का भाई है वह भी कई मामलों में आरोपी है. ईडी की टीम अरशद सोलंकी से उसके आवास पर पूछताछ कर रही है.
कमेंट