लोकसभा 2024 का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे देश की राजनीति दिलचस्प होती जा रही है. एक तरफ जहां I.N.D.I. अलायंस ने हर राज्यों में अपने शीट शेयरिंग की शुरुआत कर दी है तो वहीं NDA भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. हाल ही में बीजेपी ने लोकसभा 2024 के चुनाव के लिए देश के अलग-अलग राज्यों के 195 सीटों पर अपने उम्मीदावर की घोषणा की थी. वहीं अब जानकारी आ रही है कि ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी लोकसभा 2024 का चुनाव एक साथ मिलकर लड़ सकती है.
दरअसल, ओडिशा इकाई के कुछ बीजेपी नेताओं ने बीते 6 मार्च को राजधानी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की थी. ये मुलाकात इसलिए खास बताई जा रही है क्योंकि 6 मार्च को उन नेताओं ने ओडिया के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के घर पर भी मीटिंग की थी. जिसके बाद से अब चर्चाएं होने लगी है कि 15 सालों बाद एक बार फिर से बीजेपी और बीजेडी एक दूसरे के साथ मैदान में उतर सकती हैं.
पीएम मोदी ने भी दिए थे संकेत
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब ओडिशा दौरा किया था तो उस दौरान उन्होंने भी कुछ संकेत दिए थे. पीएम ने ओडिशा दौरे पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के खिलाफ कुछ नहीं कहा था. पीएम ने तो कई मौके पर नवीन पटनायक की प्रशंसा तक की है जिसको देखकर लगता है कि 15 सालों बाद फिर से ये दोनों पार्टिया एक साथ आ सकती है. हालांकि, बीजेपी और बीजेडी के बीच गठबंधन को लेकर औपचारिक तौर ऐलान बाकि है.
जानें किसे मिलेंगी कितनी सीटें
ओडिशा में लोकसभा की कुल 21 सीटें हैं. जिसमें से 12 बीजेडी, 8 बीजेपी और 1 सीट कांग्रेस के पास है. सूत्रों की माने तो बीजेपी लोकसभा 2024 के चुनाव में ओडिशा की 14 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और इसके बदले विधानसभा में बीजेडी को कुछ अधिक सीटें दे सकती है. हालांकि, बीजेडी केवल 7 सीटें की देना चाहती है. ऐसे में अभी भी इन दोनों पार्टियों के गठबंधन के बीच शीट शेयरिंग का पेंच फंस रहा है.
कमेंट