उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बीजेपी नेता प्रमोद यादव की अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि प्रमोद यादव को बक्शा थाना क्षेत्र में बाइक सवार 3 बदमाशों ने गोली मारी है. गोली लगने के बाद से उनको आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी के खिलाफ लड़ा था चुनाव
बता दें कि प्रमोद यादव ने यूपी के साल 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से जौनपुर की मल्हनी सीट पर बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि, उस चुनाव में प्रमोद यादव को हार का सामना करना पड़ा था. उस चुनाव में सपा के कैंडिडेट पारस नाथ यादव ने बाजी मारी थी.
बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी दूसरे स्थान पर रही थी. गौरतलब है कि साल 2017 में धनंजय सिंह और जागृति सिंह का तलाक हो गया और इसके बाद उन्होंने अपनी तीसरी शादी श्रीकला रेड्डी से रचा ली थी जो कि इस समय जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं.
यह भी पढ़ें-जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपहरण केस में दोषी करार, जानिए पूरा मामला?
कमेंट