पंजाब और हरियाणा के किसानों संगठनों के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर चंडीगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और इस दौरान हाईकोर्ट ने किसान नेताओं को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि, हाथों में तलवार लेकर शांती प्रोटेस्ट कौन करता है?
कोर्ट ने किसान नेताओं को लगाई फटकार
इस मामले की सुनवाई के दौरान जब हरियाणा सरकार ने किसान आंदोलन की कुछ तस्वीरें कोर्ट के सामने पेश किए तो कोर्ट ने अपने तेवर और कड़े कर लिए. इसके बाद कोर्ट ने किसान नेताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि, आप लोगों को तो यहां खड़े होने तक का अधिकार नहीं है. बड़े ही शर्म की बात है कि आप लोग इस प्रोटेस्ट में बच्चों को आगे कर रहे हो. कैसे माता पिता हैं जो बच्चों की आड़ में हथियारों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.
आप लोग वहां कोई जंग करने जा रहे हो कि साथ में तलवार और हथियार लिए जा रहे हो.? यह तो पंजाब का कल्चर नहीं है. आपके नेताओं को गिरफ्तार कर उन्हें चेन्नई भेज देना चाहिए.’ वहीं शुभकरण की मौत को लेकर कोर्ट ने 3 सदस्यीय समिति बनाने का ऐलान किया है जिसकी अगुवाई हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे.
बता दें कि चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान हरियाणा और पंजाब सरकार को भी फटकार लगाते हुए कहा कि इस मामले में दोनों राज्यों की सरकारें अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रही हैं.
कमेंट