प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार (7 मार्च) को जम्मू-कश्मीर दौरे पर धारा 370 हटने के बाद पहली बार गए. श्रीनगर पहुंचकर पीएम मोदी ने बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में 6400 करोड़ की 53 विकास परियोजनाएं का शुभारंभ किया.
इसके बाद पीएम ने अपने संबोधन में कई बड़ी और अहम बातें भी बोली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने इस दौरे से देश विरोधियों को कड़ा संदेश दिया है. पीएम ने अपने इस दौरे से बता दिया कि धारा 370 के हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर के लोग कितना खुश हैं. आइए श्रीनगर की उन 10 तस्वीरों पर नजर डालते हैं जिसको अगर देश विरोधी देख लें तो तिलमिला उठेंगे.
1. श्रीनगर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने शंकराचार्य हिल को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और फिर सुंदर वादियों का लुत्फ उठाया.
2. श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत इस वाक्य के साथ की…. “धरती के स्वर्ग पर आने का ये अहसास ये अनुभूति शब्दों से परे है. इस नए जम्मू-कश्मीर का इंतजार हम दशकों से कर रहे थे.”
3. श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में पीएम मोदी का संबोधन सुनने के लिए कश्मीर के कई इलाकों से काफी सारे लोग आए थे. इस दौरान एक कश्मीरी महिला चर्चा में रही. जो ‘I LOVE MODI’ का कैप पहनी हुई नजर आ रही थी.
4. श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में पीएम मोदी का संबोधन सुनने आए लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि वो लोग काफी ज्यादा खुश हैं. वो लोग पीएम के स्वागत के लिए आए हैं और वो चाहते हैं कि भविष्य में आम आदमी को हर तरह की सुविधाएं मिलें.
5. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान शहद का व्यवसाय करने वाले नाजिम के साथ सेल्फी ली और अपने आधिकारिक X अकाउंट से शेयर कर लिखा, “मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी. मैं उनके अच्छे काम से प्रभावित हुआ. सार्वजनिक बैठक में उन्होंने एक सेल्फी का अनुरोध किया और उनसे मिलकर खुशी हुई. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.”
6. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले कश्मीर के आम लोगों को धमकी भरे मैसेज आ रहे थे कि वो लोग पीएम के रैली में शामिल ना हो लेकिन इसके बावजूद भी पीएम की रैली में कश्मीरियों की खचाखच भीड़ देखने को मिली.
7. प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कश्मीरियों ने श्रीनगर को तिरंगे से सजाया.
8. श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुनने जो लोग नहीं आ पाए वो लोग कश्मीर के अलग-अलग इलाकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी से वीडियो कांफ्रेंसिंग की मदद से बातचीत भी की.
9. पीएम ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 6400 करोड़ रूपये की 53 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया.
10. श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले पीएम मोदी ने एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी की कई प्रोडक्ट के बारे में जानकारी भी ली.
यह भी पढ़ें-‘कांग्रेस ने 370 के नाम पर दशकों तक गुमराह किया’, जानिए श्रीनगर में पीएम के संबोधन की बड़ी बातें
कमेंट