राजस्थान के कोटा में विद्यार्थियों की खुदकुशी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब एक और छात्र ने खुदकुशी कर ली है. बिहार के भागलपुर से कोटा पढ़ने आए ये छात्र जिसका नाम अभिषेक बताया ज रहा है उसने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही विज्ञान नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है.
दरअसल राजस्थान के कोटा में अलग-अलग राज्यों से बच्चे कोचिंग सेंटर में पढ़कर नीट व जेईई जैसे एग्जाम की तैयारी करने पहुंचते हैं. कोटा में हॉस्टल या पीजी में रहने वाले इन बच्चों की आत्महत्या की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं. अब बिहार से आए इस छात्र का मौत की खबर से सनसनी फैली हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान भागलपुर जिले के अभिषेक के रूप में हुई है जो जेईई की तैयारी करने कोटा आया था. वह कोटा में इक पीजी में रह रहा था जहां से उसकी लाश बरामद हुई. उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिलने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है. सुसाइड नोट को लेकर चर्चा है कि छात्र परीक्षा को लेकर तनाव में रहा होगा जिससे उसने ऐसा कदम उठा लिया.
बता दें कि कोटा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की खुदकुशी का यह इस वर्ष का छठा मामला है. अलग-अलग राज्यों के बच्चों ने तनाव में आकर आत्महत्या की है. पिछले साल की बात करें तो ऐसे दो दर्जन से अधिक मामले सामने आए थे. इनमें अधिकतर मामलों में खुदखुशी की वजह पढ़ाई व परीक्षा की तैयारी को लेकर आए तनाव में की हुई.
कमेंट