कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 7 मार्च की बैठक में कई महत्वपूर्ण नामों का निर्धारण किया गया था. 8 मार्च को, कांग्रेस ने पहली कैंडिडेट सूची को जारी कर दी. इसके अनुसार केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मैदान में उतारा गया है.
कांग्रेस की पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इनमें राहुल गांधी (वायनाड), शशि थरूर (तिरुवनंतपुरम), भूपेश बघेल (राजनांदगांव), विंसेंट पाला (मेघालय), और आशीष साहा (त्रिपुरा वेस्ट) शामिल हैं. कांग्रेस की इस पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं, जबकि 24 उम्मीदवार पिछड़े, दलित, आदिवासी, और अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित हैं. नीचे देखिए पूरी लिस्ट-
कमेंट