राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘सच्चे हिन्दू’ और ‘परिवार’ से जुड़ा विवादित बयान देने पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने कड़ा पलटवार किया है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की पुरानी तस्वीरें जारी करते हुए पूछा है कि अब लालू यादव किस मुंह से ‘हिंदू धर्म का सर्टिफिकेट’ बांटेंगे.
माननीय लालू प्रसाद जी !
अब किस मुंह से हिंदू धर्म का प्रमाण पत्र बांटियेगा ?@AmitShah @JPNadda @narendramodi @samrat4bjp @VijayKrSinhaBih @girirajsinghbjp @BJP4Bihar @BJP4India pic.twitter.com/iKdG2Sma3h— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) March 9, 2024
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने बयान के खिलाफ वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘26 मार्च 2021 को लालू यादव के भाई महावीर यादव का निधन हुआ. लालू यादव के दोनों पुत्र तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप यादव शव यात्रा में शामिल हुए लेकिन 7 अप्रैल और 9 अप्रैल को जारी तस्वीर में दोनों बाल मुंडवाये नहीं दिख रहे. अब किस मुंह से लालू जी आप हिन्दू धर्म का सर्टिफिकेट बांटियेगा.’
लालू का क्या था विवादित बयान?
बता दें कि लालू ने 3 मार्च को पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं. वह राम मंदिर के बारे में डींगें मारते रहते हैं. वह सच्चे हिंदू भी नहीं हैं. हिंदू परंपरा में बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवानी चाहिए. जब मोदी की मां की मृत्यु हुई तो उन्होंने ऐसा नहीं किया.
कमेंट