लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा इन दिनों मिशन मोड में ताबड़तोड़ फैसले लेती हुई नजर आ रही है वो किसी भी संभावना को छोडना नहीं चाहती है. पार्टी अकेले 370 के आंकड़े को पाने के लिए भाजपा उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाना चाहती है. इसी क्रम में अब आंध्र प्रदेश में बीजेपी, टीडीपी और जन सेना ने गठबंधन करके लोकसभा के चुनावों में उतरने का फैसला किया है.
बता दें कि आंध्र प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मीडिया के सामने तस्वीर साफ करते हुए बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने शनिवार को बताया कि बीजेपी आंध्र की तेलुगु देशम पार्टी और जन सेना पार्टी के बीच आने वाले लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन पर मुहर लग चुकी है.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को नायडू ने सराहा
पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की तारीफ करते हुए नायडू ने कहा, “आंध्र प्रदेश खत्म होता जा रहा है. भाजपा और टीडीपी का यह गठबंधन न केवल देश बल्कि राज्य के लिए भी जीत को निश्चित कर देगा.” इस बीच नायडू ने वाईएसआर कांग्रेस की सरकास पर तंज कसते हुए कहा कि हमारा बीजेपी के साथ बना गठबंधन ही आगामी आंध्र प्रदेश में चुनावों में जीत दर्ज करेगा.
बातचीत के दौर के बीच तस्वीर हुई साफ
इस गठबंधन को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी वहीं दूसरे दौर की चर्चा के बाद ही तीनों दलों ने गठबंधन पर हामी भर दी है. उन्होंने बताया कि बीजेपी और जन सेना एक साथ मिलकर आंध्र प्रदेश में तकरीबन आठ लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर साथ चुनाव लड़ सकते हैं.
बैठक में ये दिग्गज नेता रहे मौजूद
खबरों की मानें तो, टीडीपी बची हुई 17 लोकसभा सीट और 145 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ सकती है. उन्होंने बताया कि गठबंधन की घोषणा को जल्द आधिकारिक किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो बीजेपी आंध्र की तकरीबन छह लोकसभा और इतनी ही सीटों को लेकर चुनावों में उतर सकती है. इस बातचीत के दौरान कई दिग्गज नेता मौजूद रहे जिसमें कि टीडीपी के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और जन सेना पार्टी सुप्रीमों पवन कल्याण की दूसरे दौर की साथ नजर आए.
कमेंट