जबलपुर: जबलपुर में लगभग 450 करोड़ की लागत से निर्मित जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग एवं अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार, 10 मार्च को प्रातः 10:45 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. कार्यक्रम में केंन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे, साथ ही डुमना एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के साथ सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.
उल्लखेनीय है की सांसद रहते हुए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के सतत प्रयास का परिणाम था कि कभी जबलपुर की छोटी सी हवाई पट्टी पर गायें चरा करती थी पर सांसद बनने के बाद राकेश सिंह ने लगातार प्रयास किए और और जबलपुर में एअर डेक्कन की सेवाएं प्रारंभ हुई इसके बाद स्पाईस जेट, किंगफिशर, अलायंस एयर और बाद मे इंडिगो ने यहां अपनी उडाने प्रारंभ की और जबलपुर यह मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, बिलासपुर, बंगलोर आदी शहरों से सीधे हवाई सेवा के माध्यम से जुड गया. उड़ानों की संख्या मे उतार- चढाव आते रहे. कमी खल रही थी, वो एक आधुनिक और भव्य टर्मिनल बिल्डिंग की और अब राकेश सिंह के प्रयास से यह सपना भी साकार हो रहा हैं. रविवार 10 मार्च को जबलपुर एअरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का लोकार्पण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्दारा वीसी के माध्यम से किया जा रहा हैं.
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जबलपुर एयरपोर्ट की आधुनिकरण केवल जबलपुर ही नहीं, तो सारे महाकौशल वासियों के लिये यह गर्व का क्षण है. हम विकास का नया अध्याय लिखने जा रहे हैं और इस नये टर्मिनल भवन से और विस्तारित हवाई पट्टी से अनेक नई उड़ानों का प्रारंभ होगा, जिसका लाभ जबलपुर के सर्वांगीण विकास में मिलेगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट