नई दिल्ली: चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई है.
चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा दो अन्य सदस्य होते हैं. अरुण गोयल के इस्तीफा के बाद अब आयोग में केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ही रह गए हैं. वहीं, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे पिछले महीने ही सेवानिवृत हो गए थे.
अरुण गोयल के इस्तीफा का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. उनका कार्यकाल 2027 तक था. हाल ही में केंद्र सरकार ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर एक कानून पारित किया है. इसके तहत प्रधानमंत्री लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी के नेता एवं एक केंद्रीय मंत्री मिलकर चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करेंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार देश भर में आगामी आम चुनाव से जुड़ी तैयारी की समीक्षा के लिए भ्रमण कर रहे हैं. इस दौरान अरुण गोयल भी उनके साथ रहे थे. अरुण गोयल की नियुक्ति भी कुछ दिन से विवाद में थी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट