पीएम मोदी ने आजमगढ़ को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजमगढ़ में आयोजित जनसभा में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. इस दौरान उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने किसानों का भी जिक्र किया.
प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया, उसमें रेलवे के 11, सिविल के 15, जलशक्ति के आठ, हाउसिंग एंड अर्बन व रूरल के 746 और स्टेट सेक्टर की दो परियोजनाएं शामिल हैं.
इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “आज केवल आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ यहां से हो रहा है. जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिना जाता था, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है. आज आजमगढ़ से कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.”
पीएम ने अपने संबोधन में कहा, ‘हम प्लानिंग को ध्यान में रखकर टियर 2 और टियर 3 शहरों में विकास लेकर जा रहे हैं. सबका साथ और सबका विकास का यही विजन है. डबल इंजन सरकार का यही मूल मंत्र है.’ पीएम ने अपने संबोधन में किसानों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई कनेक्टिविटी पूर्वांचल के किसानों और उद्यमियों के लिए सुनहरा भविष्य लिखने जा रही है. हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिले. आज किसनों को पहले की तुलना में कई गुणा बढ़ी हुई एमएसपी दी जा रही है. गन्ना किसानों के लिए इस साल लाभकारी मूल्य में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. अब गन्ने का लाभकारी मूल्य 315 रुपये से बढ़कर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री कई राज्यों की यात्रा कर रहे हैं. इस कड़ी में 9 मार्च को पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे. इसके बाद आज (10 मार्च) आजमगढ़ जिले में पहुंचे हैं. यहां उन्होंने हजारों करोड़ों की लागत से बने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही आजमगढ़ में एयरपोर्ट और सुहेलदेव यूनिवर्सिटी का भी उद्घाटन किया.
कमेंट