10 मार्च वर्ष 1969 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की स्थापना हुई थी. तब से, इस दिन को हर वर्ष सीआईएसएफ स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए है. यह केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले भारत के छह अर्धसैनिक बलों में से एक है. आइए जानते हैं इसके गठन के पीछे के उद्देश्य और इतिहास के बारे में…
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एक अर्धसैनिक बल है. इसका काम सरकारी कारखानों और अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है. इसकी स्थापना 10 मार्च वर्ष 1969 को देश की संसद में एक अधिनियम पारित होने के बाद की गई थी. बता दें कि CISF अधिनियम के तहत CISF की स्थापना तीन बटालियनों के साथ की गई थी. देश में औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के उद्देश्य से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना की गई थी.
सीआईएसएफ की वर्तमान कर्मियों की संख्या 1,77,075 है. फिलहाल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल देशभर में 358 प्रतिष्ठानों को सुरक्षा कवर उपलब्ध करवा रहा है. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का अपना अग्नि स्कंध है जो उपरोक्त में से 114 अधिष्ठानों को सेवाएं प्रदान करता है.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का मुख्य काम बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही सरकार के संवेदनशील प्रतिष्ठानों और अन्य अहम सुविधाओं की सुरक्षा करना शामिल है. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सुरक्षा कवच में आणविक प्रतिष्ठान, अंतरिक्ष अधिष्ठान, हवाई अड्डे, बंदरगाहे, ऊर्जा संयंत्र आदि सहित देश की अति संवेदनशील अवसंरचनात्मक संबंधी सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल महत्वपूर्ण सरकारी भवनों, प्रतिष्ठित विरासत स्मारकों और दिल्ली मेट्रो को संरक्षण प्रदान करता है. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पास एक विशिष्ट वीआईपी सुरक्षा है जो महत्वूपर्ण व्यक्तियों को चैबीस घंटे सुरक्षा उपलब्ध करवाता है.
बता दें कि सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी की स्थापना 10 मार्च 1969 को संसद के एक अधिनियम के पारित होने के बाद की गई थी. वर्ष 1983 में संसद के एक अन्य अधिनियम ने भारत के एक सशक्त बल के रूप में CISF यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना की गई थी. फिर 15 जून 1983 को कानून को हस्ताक्षरित किया गया. जिसके बाद से हर साल 10 मार्च केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलो द्वारा देयस के महत्वपू्र्ण समपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीआईएसएफ कर्मियों के बलिदान और योगदान को सम्मान करने के लिए CISF का स्थापना दिवस मनाया जाता है.
कमेंट