मुंबई: शिवसेना (युबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के नजदीकी नेता और विधायक रविंद्र वायकर रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविंद्र वायकर का अपनी पार्टी में स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रविंद्र वायकर के क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दिया जाएगा.
रविंद्र वायकर रविवार की रात करीब साढे़ आठ बजे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शासकीय निवास वर्षा बंगले पर पहुंचे और उन्होंने शिंदे समूह की शिवसेना में प्रवेश लिया है. रविंद्र वायकर ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य थमे हुए हैं. इसी वजह से उन्होंने पार्टी बदलने का निर्णय लिया है. इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि रविंद्र वायकर के विधानसभा क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं, उनका निराकरण किया जाएगा. रविंद्र वायकर जनता से जुड़े हैं, क्षेत्र की समस्याओं की वजह से ही वे हमारी पार्टी में आए हैं और उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में उपस्थित सांसद गजानन कीर्तिकर ने कहा कि रविंद्र वायकर चार बार नगरसेवक, तीन बार विधायक और राज्य के मंत्री रह चुके हैं. रविंद्र वायकर के शिवसेना शिंदे समूह में आने से पार्टी को लाभ होगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट