Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के चुरू से जाने-माने सांसद रहे बीजेपी राहुल कस्वां ने आज (सोमवार) को पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही कांग्रेस पार्टी का हाथ पकड़ लिया. बता दें कि राहुल कंस्वा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. भाजपा की तरफ से लगातार दो बार से सांसद कस्वां को लोकसभा चुनावों का टिकट नहीं दिया जा रहा था जिस पर वो नाराज चल रहे थे.
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “राजनीतिक कारणों की वजह से आज इसी वक्त मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और संसद सदस्य के पद से इस्तीफा दे रहा हूं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और अमित शाह का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा क्षेत्र में काम करने का खास मौका दिया. इसमें खास आभार मेरे चूरू लोकसभा के परिवार का भी है, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और अपना आशीर्वाद दिया है.”
राजनीतिक परिवार से हैं कस्वां की जड़ें
आपको बता दें कि नेता राहुल कस्वां की जड़ें राजनीति से जुड़ी हुई हैं उनके के पिता राम सिंह जोकि चूरू से बीजेपी सांसद और विधायक रह चुके हैं. उनकी मां कमला कस्वां सादुलपुर से बीजेपी की विधायक रह चुकी हैं. वहीं राहुल कस्वां भी लंबे समय तक चुरू सीट से लोकसभा उम्मीदवार रहे हैं.
कमेंट