उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के समीप बरात की मिनी बस में 11 हजार लाइन के तार छू जाने से आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई. आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका.
इस हादसे में चार लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं, दर्जनभर लोग झुलसे हुए हैं. दो लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल, बस मऊ के कोपा से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी. बताया जा रहा है कि बस में 20 लोग से अधिक सवार थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने हादसे में मृतकों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपये एवं गंभीर घायलों को पचास हजार और निःशुल्क उपचार कराये जाने के निर्देश दिये.
मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने झुलसे लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
ये हुए हादसे का शिकार
पवन (13) पुत्र बालकिशुन
अज्ञात महिला (30)
आर्यन (7) पुत्र अरविंद
संगीता (30) पत्नी अरविंद
रंजन (18) पुत्री फूलचंद
नैंसी (19) पुत्री दिनेश
निर्जला सरोज (17) पुत्री दिनेश
अंश (5) पुत्री अरविंद
पूजा (24) पत्नी गोविंद
दिनेश कुमार (38) पुत्र फूलचंद
यह खबर अपडेट हो रही है…
कमेंट