Crisil Report on Indian Economy: देश की अर्थव्यवस्था को लेकर हर साल कई तरह के दावें किए जाते हैं. कुछ वक्त पहले आई आई SBI की रिपोर्ट में भारत में गरीबी दर घटने की बात की गई थी. वहीं अब क्रिसिल की रिपोर्ट में भी आने वाले सालों भारत की तेज विकास दर रहने का अनुमान लगाया गया है. इसके मुताविक साल 2031 तक जहां एक तरफ अपना देश अपर मिडिल क्लास में शामिल हो सकता है तो वहीं दूसरी तरफ तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकती है. इसकी रफ्तार 7 ट्रिलियन तक रहने का अनुमान लगाया गया है.
रिपोर्ट आई सामने
दरअसल हाल ही में क्रिसिल इंडिया आउटलुक की रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024-25 में 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं साल 2031 तक भारत की विकास दर औसतन 4,500 डॉलर तक जा सकती हैं. बता दें कि पिछले साल यह दर 7.6 प्रतिशत तक रही है. यह देश को अपर मिडिल क्लास की लिस्ट में लेकर जा सकती है. विश्व बैंक के हिसाब से उच्च आय वाले देश में प्रति व्यक्ति आय 4 से 12 हजार डॉलर के बीच होती है जबकि निम्न आय वाले देशों में ये 1 से 14 हजार डॉलर के बीच ही रहती है.
इस सैंक्टर में दर्ज हुई बढ़ोत्तरी
भारत की तरक्की में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर सबसे जरूरी सहयोग दे रहा है पिछले कुछ सालों में इसमें बड़ी बढोत्तरी भी दर्ज की गई है. इसकी प्रमुख कारणों में उच्च क्षमता उपयोग, ग्लोबल सप्लाई चेन का डाइवर्सीफाई होना, इस सेक्टर में निवेश के बढ़ने, ग्रीन सेक्टर की दिशा में काम करने से भारत की तस्वीर में बदलाव आए हैं. क्रिसिल का मानना है कि अगर यह सुधार लगातार जारी रहा तो यह वैश्विक प्रतिस्पर्धा में वैल्यू चेन को आगे ले जाने का काम करेगा. जिसके चलते जीडीपी ग्रोथ में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि साल 2031 तक दर्ज हो सकती है.
ये सेक्टर देंगे जरूरी योगदान
आने वाले समय में भारत की ग्रोथ में भारत की मैन्यूफैक्चरिंग के साथ बाकी दूसरे सेक्टर भी योगदान देने का काम करेंगे. इनमें एनर्जी ट्रांजिशन इंटेशिव, इलेक्ट्रिक व्हीकल, इलेक्ट्रोनिक्स आदि का नाम शामिल है जोकि 2031 कर भारत की ग्रोथ को कई गुना बढ़ाने का काम करेंगे. क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 7 सालों के बाद भारत की जीडीपी ग्रोथ 3.6 ट्रिलियन डॉलर से छलांग लगाकर साल 2031 तक 6.7 डॉलर ट्रिलियन के आंकड़े को छू लेगी.
कमेंट