नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल के दौरे पर चाइना की तरफ से भारत को लेकर टिप्पणी की गई थी जिसका अब करारा जवाब दिया गया है. बता दें कि सख्त रुख अपनाते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने न केवल चीन की टिप्पणियों को सिरे से खारिज कर दिया है बल्कि बोला है कि अरुणाचल प्रदेश राज्य भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा ही बना रहेगा.
क्या था पूरा मामला?
उल्लेखनीय है कि, कुछ दिनों पहले हुए प्रधानमंत्री मोदी के अरुणाचल विजिट को लेकर चीन की ओर से टिप्पणी करते हुए विरोध किया गया था. चाइना ने इस पर सोमवार को पीएम मोदी के पिछले हफ्ते हुए अरुणाचल प्रदेश के दौरा करने को लेकर उसने भारत के समक्ष राजनयिक विरोध दर्ज किया था. साथ ही भारत के इस कदम से देश की सीमा विवाद के जटिल होने की बात भी कही. चीन की तरफ से इस क्षेत्र पर फिर से दावा भी जताया गया.
भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
आपको बता दें कि भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से इस मामले पर करारा जवाब दिया गया है उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री की अरुणाचल प्रदेश यात्रा से जुड़ी चीनी पक्ष की टिप्पणियों को सिरे से खारिज करते हैं, चीन की आपत्ति इस सच को नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश राज्य हमेशा से भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा यूं ही रहेगा. मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि चीनी पक्ष को कई बार इस परिस्थिति से अवगत कराया जाता रहा है.
कमेंट