हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गठबंधन टूटने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने इस्तीफा दे दिया था. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई.
इससे पहले विधायकों की बैठक में उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. सैनी की पहचान ओबीसी नेता की है और पार्टी ने जाहिर तौर पर उनको चेहरा बनाकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा सियासी दांव चला है.
#WATCH चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ के राजभवन में हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। pic.twitter.com/v5ybtG9APa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2024
नायब सैनी कौन हैं?
नायब सैनी फिलहाल हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह अंबाला लोकसभा के गांव नारायणगढ़ के रहने वाले हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र सीट से सांसद के तौर पर संसद पहुंचे थे. इससे पहले के उनके राजनीतिक सफर की अगर बात करें तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री, जिला महामंत्री, जिलाध्यक्ष के तौर पर भी काम किया है.
नायब सिंह सैनी की राजनीतिक यात्रा असल मायने में 2002 में शुरू होती है. इस वर्ष उनको हरियाणा में बीजेपी के युवा मोर्चा का कामकाज देखने की जिम्मा मिला. इसके बाद उन्होंने जिला अध्यक्ष के तौर पर काम किया और साल 2009 में वे बीजेपी किसान मोर्चा हरियाणा के प्रदेश महामंत्री बने.
वर्ष 2014 में सैनी नारायणगढ़ सीट से विधायक बने और फिर साल 2016 में हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री रहे. इनके पास खनन मंत्रालय का जिम्मा था. इसके अगले 3 बरस के बाद पार्टी ने 2019 में उनको कुरुक्षेत्र से सांसदी का चुनाव लड़ाया. नायब सैनी की पहचान बड़े ओबीसी नेता के तौर पर होती है.
#WATCH | Haryana BJP president Nayab Singh Saini takes oath as the Chief Minister of Haryana, at the Raj Bhavan in Chandigarh.
Former Haryana CM Manohar Lal Khattar also present. pic.twitter.com/9se0rPBvWx
— ANI (@ANI) March 12, 2024
कमेंट