नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सामाजिक उत्थान एवं रोज़गार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वंचितों तक लाभ पहुंचता देखकर मैं भावुक हो जाता हूं, क्योंकि मैं उनसे अलग नहीं हूं और वह मेरा परिवार हैं.
लाभार्थियों के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि कल्याणकारी योजनाएं दलितों, वंचितों और पिछड़े समुदायों तक कैसे पहुंच रही हैं. मोदी ने कहा कि यह उन्हें भावुक कर देता है, क्योंकि वह उनसे अलग नहीं हैं और वह उनमें अपना परिवार देखते हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्गों के कल्याण की दिशा में एक और बड़ा अवसर देख रहा है. उन्होंने कहा कि आज का अवसर वंचितों को प्राथमिकता देने की सरकार की प्रतिबद्धता की झलक प्रदान करता है. उन्होंने भारत के 500 अलग-अलग जिलों के वंचित वर्गों के 1 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 720 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता हस्तांतरित करने का उल्लेख किया और कहा, “पिछली सरकारों के दौरान डीबीटी की ऐसी प्रणाली अकल्पनीय थी.” उन्होंने सूरज पोर्टल लॉन्च करने का उल्लेख किया, जो समाज के वंचित वर्गों को अन्य सरकारी योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के समान और बिचौलियों, आयोगों और सिफारिशों से मुक्त वित्तीय सहायता प्रदान करेगा. प्रधानमंत्री ने सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों में लगे सफाई मित्रों को आयुष्मान भारत कार्ड और पीपीई किट के वितरण पर भी बात की. उन्होंने कहा कि सेवाओं का विस्तार एससी, एसटी और ओबीसी के साथ-साथ वंचित वर्गों के कल्याण अभियान का हिस्सा है और आज की योजनाओं के लिए उन्हें बधाई दी.
2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वंचित वर्गों के विकास के बिना लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता है. मोदी ने कहा कि उन्होंने अतीत की मानसिकता को तोड़ा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि गैस कनेक्शन, बैंक खाते, शौचालय आदि जैसी सुविधाएं दलितों, पिछड़ों, वंचितों और आदिवासियों को भी मिलें.
प्रधानमंत्री ने बताया कि वंचित वर्गों की कई पीढ़ियां बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करने में ही बर्बाद हो गईं. प्रधानमंत्री ने कहा, “2014 के बाद सरकार उन वर्गों तक पहुंची जहां कोई उम्मीद नहीं थी और उन्हें देश के विकास में भागीदार बनाया.” उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, पक्के घर, शौचालय और उज्ज्वला गैस कनेक्शन जैसी योजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी वंचित वर्ग के लोग हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, “अब हम इन योजनाओं में संतृप्ति के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार वंचित वर्गों के युवाओं के रोजगार और स्वरोजगार को भी प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने मुद्रा योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसने एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों सहित गरीबों को लगभग 30 लाख करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है. उन्होंने स्टैंडअप इंडिया योजना और वेंचर कैपिटल फंड योजना का भी जिक्र किया जो एससी और एसटी श्रेणियों में उद्यमिता को बढ़ावा देती है. मोदी ने कहा, “दलितों के बीच उद्यमशीलता को ध्यान में रखते हुए, हमारी सरकार ने अंबेडकर सोशल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन मिशन भी लॉन्च किया है.”
दलित और वंचित समुदायों के लाभ के लिए नीतियों का उल्लेख करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा, “यह वंचितों को सम्मान और न्याय प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है. मोदी आपको ये गारंटी देते हैं, आने वाले 5 वर्षों में वंचित वर्ग के विकास और सम्मान का ये अभियान और तेज़ होगा. आपके विकास से हम विकसित भारत के सपने को पूरा करेंगे.”
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट