नई दिल्ली: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज (बुधवार) नई दिल्ली के नौरोजी नगर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में तीन बहुराज्यीय सहकारी समितियों-BBSSL (भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड), NCOL (नेशनल को-ऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड) और NCEL (नेशनल को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड) के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे.
यह जानकारी पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने विज्ञप्ति में साझा की है. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “सहकार से समृद्धि” के विजन को साकार करने की दिशा में सहकारिता मंत्रालय की यह एक और महत्वपूर्ण पहल है. इन तीन सहकारी समितियों के लिए अलग कार्यालय भवन का उद्घाटन देश के सहकारिता क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.
पत्र सूचना कार्यालय के अनुसार यह तीनों समितियां निर्यात, जैविक उत्पाद और बीज के क्षेत्र में काम कर रही हैं. तीनों समितियां कृषि एवं संबंधित गतिविधियों से जुड़े लोगों का विकास सुनिश्चित करेंगी. तीनों कंपनियां पैक्स के माध्यम से किसानों से कृषि उपज और बीज खरीदेंगी. इससे पैक्स भी मजबूत होगा और किसानों को उपज का अधिकतम मूल्य भी मिलेगा. ऐसे में ग्रमिण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
विज्ञप्ति के अनुसार, इस कार्यक्रम में संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों के सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, तीनों समितियों के अधिकारी, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण जैसे संबंधित संगठनों के अधिकारी, भारत में विदेशी दूतावासों के अधिकारी, तीनों समितियों के प्रमोटर संगठनों के अधिकारी और देशभर के राष्ट्रीय सहकारी संघों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट