केंद्र की राह पर चलते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने होली से पहले अपने राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. बता दें कि योगी सरकार (CM Yogi) ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए (DA) को 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है. प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को जनवरी 2024 से डीए की इस बढ़ोतरी का फायदा दिया जाएगा.
डीए में 4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी
दरअसल बीते दिन अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने महंगाई भत्ते से जुड़ा हुआ यह आदेश जारी कर दिया है. इससे प्रदेश के करीब तकरीबन 10 लाख कर्मचारियों और 8 लाख शिक्षकों को इसका सीधे तौर पर फायदा होगा, उन्हें 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया दाएगा. वहीं इस बीच, यूपी के 12 लाख पेंशनरों के लिए ऐसा ही आदेश जल्द पास हो सकता है. इस आदेश के बाद से राज्य सरकार के खजाने पर 314 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
किसे होगा सीधा फायदा?
इस बीच कई लोगों के मन में आ सकता है कि इसका फायदा कब से मिलगा तो आपको बता दें कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायद 1 जनवरी 2024 से दिये जाने की बात कही गयी है. जिसके चलते जनवरी और फ़रवरी का एरियर कर्मचारियों के पीएफ खाते में जमा होगा. वहीं अब मार्च का डीए अप्रैल महीने की सैलरी के साथ भुगतान किया जाएगा. इस बीच जो कर्मी पीएफ खाते के सदस्य नहीं हैं, उनके PF खाते या फिर NSC के रूप में दी जाएगी.
कितने लोग होंगे लाभान्वित?
यूपी की योगी सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद इसका फायदा राज्य के 10 लाख राज्यकर्मियों और उसके साथ-साथ 8 लाख शिक्षकों को मिलने वाला है. इसका मतलब है कि अब कुल 18 लाख लोग इस बढ़े हुए डीए से लाभान्वित होंगे. बता दें कि मौजूदा समय में पेंशनरों की संख्या 12 लाख है. महंगाई भत्ते के हिसाब से पेंशन के भत्तों में भत्तों में बढ़ोत्तरी की जाएगी.
कमेंट