कर्नाटक के बेंगलुरू में 1 मार्च को हुए बम धमाके में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एनआईए ने रामेश्वरम कैफे में धमाके के संदिग्ध आरोपी को कर्नाटक के बेल्लारी से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शब्बीर के रूप में हुई है.
कर्नाटक सरकार ने 5 मार्च को एनआईए को इस बम धमाके की जांच सौंपी थी. कैफे में बम रखने वाला संदिग्ध सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ था. इसके बाद एनआईए ने उसकी सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का नाम इनाम देने का ऐलान करते हुए उसे वांटेड घोषित किया था.
बता दें कि बेंगलुरू में पहली मार्च को हुए बम धमाके में कुल 10 लोग घायल हुए थे. धमाके के दौरान कैफे में काफी लोग मौजूद थे. एक संदिग्ध ने कैफे के काउंटर पर एक बैग रखा था जो कुछ ही सेकेंड बाद फटा था. इसके बाद बेंगलुरू पुलिस ने जांच शुरू की और बाद में जांच को 5 मार्च को एनआईए को सौंप दी थी. एनआईए ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी तक पहुंचने के उसकी फोटो जारी की थीं. इसके साथ जांच एजेंसी ने 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. जांच में सामने आया था कि रामेश्वरम कैफे में बम रखने के बाद आरोपी ने एक मस्जिद में जाकर कपड़े भी बदले थे, जांच एजेंसी को संदिग्ध की टोपी भी मिली थी. साथ ही उसके बस में सफर करने की फुटेज भी सामने आई थी.
कमेंट