बीते साल कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले को लेकर भारत-कनाडा के बीच का तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इस केस में अब एक नया एंगल सामने आ गया है. बता दें कि कनाडा की तरफ से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत के शामिल होने के आरोप लगाए गए थे इस पर जिस पर अब उन्हीं के करीबी कहे जाने वाले न्यूजीलैंड ने ही कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री कही ये बात
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स ने एक समाचार पत्र से बातचीत की है इस दौरान उन्होंने कनाडा के भारत पर लगाए आरोपों को गलत ठहराया है. भारत दौरे पर आए हुए पीटर्स ने एक इंटरव्यू में कहा, “एक वकील होने के लिहाज से मैं यह जानना चाहता हूं कि जो मामला था, अब वो कहां चला गया है? उसके सबूत कहां गए हैं? पूरे मामले को लेकर क्या लेटेस्ट जानकारी सामने आई. इस पर मैं बताता हूं कि अभी तक कुछ भी सामने आया ही नहीं है.”
सामने आया निज्जर की हत्या का वीडियो
कुछ वक्त पहले ही कनाडा की एक न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में एक वीडियो फुटेज को लेकर खुलासा किया था इसमें कथित तौर पर गोली मारते हुए नजर आए थे. सामने आए इस वीडियो में निज्जर को एक गुरुद्वारे की पार्किंग से बाहर निकलते हुए दिखाया जा रहा है. फिर जैसे ही वो बाहर निकलने वाला होता है तभी एक सफेद सेडान उसके सामने आकर उसका रास्ता रोक देती है गोली चलने लगती हैं.
जारी है भारत-कनाडा के मध्य तनाव
बता दें कि निज्जर की हत्या को अब 9 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, मगर इस मामले में अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकी है. वहीं इस केस का सीधा असर भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक रिश्तों पर भी हुआ है. भारत की इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) की तरफ से साल 2020 में ही निज्जर को आतंकी घोषित कर दिया गया था.
कमेंट