हरियाणा विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में नायब सिंह सैनी सरकार ने बहुमत साबित कर दिया और विश्वास मत ध्वनिमत से पास हो गया.
सदन में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वे बतौर सीएम सदन में आए हैं. सीएम ने कहा कि मैं मनोहर लाल की देखरेख में पला बढ़ा हूं. मुख्यमंत्री सैनी ने सदन में पूर्व सीएम मनोहर लाल के कामों की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार की सोच ईमानदार और काम दमदार रहा है.
वहीं पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने शायराना अंदाज में कहा कि मालूम था सबको एक दिन यार बदलेंगे, नाटक वही रहेगा पर किरदार बदलेंगे. हुड्डा ने कहा कि तुम सीएम बदलते रहना हम सरकार बदलेंगे. हुड्डा ने भाजपा और जेजेपी के गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि ये स्वार्थ का गठबंधन था और इसे टूटना ही था.
बता दें कि इससे पहले हरियाणा में अचानक बदले नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम में मनोहर लाल खट्टर और उनकी पूरी कैबिनेट ने मंगलवार को एक साथ अपना इस्तीफा दिया था. जिसके बाद दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (JJP) के समर्थन वाली सरकार गिर गई थी.
मंगलवार को ही दोपहर बाद हुई भाजपा की विधायक दल की मीटिंग में नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री के लिए चुना गया. वहीं हरियाणा में पिछले साढ़े चार साल से चला आ रहा जेजेपी और भाजपा का राजनीतिक गठबंधन भी टूट गया.
कमेंट