Pawan Singh on Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के बीच इस बार कई सिनेमाजगत के दिग्गज कलाकारों को भी चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है. इस बीच सियासी जंग में अबकी बार भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह की तरफ से चुनाव लड़ने का फाइनल ऐलान कर दिया गया है. बता दें एक्टर को पहले जहां पहले बीजेपी की टिकट पर आसनसोल से टिकट दिया गया था जिसका विरोध होने पर उन्होंने खुद पैर पीछे खींच लिए थे, वहीं अब उन्होंने चुनाव लड़ने की बात कही है.
मैंअपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूँगा
आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है
जय माता दी— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 13, 2024
बता दें कि एक्टर पवन सिंह की तरफ से एक्स हैंडल एक ट्वीट किया गया है जहां उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर सारा सस्पेंस खोल दिया है. उन्होंने कहा “मैं लोकसभा का चुनाव लडूंग, अपने समाज और इस देश की जनता जनार्दन से किया हुआ वादा जरूर पूरा करने के लिए चुनावी मैदान में उतरूंगा.” इसके आगे एक्टर ने लिखा “इसके लिए आप सभी के सहयोग की अपेक्षा करता हूं, जय माता दी.” वहीं यह ट्वीट सामने आने के बाद से लगातार वायरल हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को बंगाल की आसनसोल विधानसभा सीट से बीजेपी की तरफ से टिकट दिया गया था. इसका विरोध होने पर पवन सिंह ने खुद चुनाव न लड़ने के लिए कहां था. हालांकि अभी तक उन्होंने साफ नहीं किया है कि वो किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. इसे लेकर भी जल्दी ही खुलासा हो सकता है.
कमेंट