मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चुनावी बांड से संबंधित जानकारी चुनाव आयोग को सौंप दी है, जो निर्धारित समय में सार्वजनिक कर दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में अधिकतर पार्टियां लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव के पक्ष में हैं. दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों और राज्य की राजनीतिक पार्टियों के साथ चर्चा के बाद आयोग कोई अंतिम निर्णय लेगा. विधानसभा चुनाव में देरी नहीं होगी.
बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दैरान चुनावी बांड से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि SBI ने हमें निर्धारित समय पर डाटा उपलब्ध करा दिया है. उन्होंने बताया कि वह दिल्ली जा कर डाटा को देखेंगे और निर्धारित समय के बीच इसके बारे में बताया जाएगा.
मालूम हो सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से 15 मार्च तक डाटा वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में देरी होने को लेकर उन्होंने कहा कि परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने में समय लगा और उसी हिसाब से दिसंबर, 2023 में इस प्रक्रिया को पूरा किया गया.
चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग को तो सिर्फ तीन महीने का समय मिला है, हमारी तरफ से इसमें कोई देरी नहीं हुई है. राजीव कुमार ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों ने भेदभाव और उम्मीदवारों को सुरक्षा में समानता ना बरते जाने का मामला उठाया है. कहा कि चुनाव में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा और शराब व नकदी के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी. इसके खिलाफ संबंधित जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई करनी होगी. हमने जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव प्रलोभन मुक्त होना चाहिए. लोकतंत्र के इस पर्व में कोई भेदभाव नहीं होगा.
उम्मीदवारों को धमकियां दिए जाने के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. उम्मीदवारों को सुरक्षा दी जाएगी. आयोग हमेशा से प्रादर्शिता में विश्वास करता रहा है, हमने हर चीज को सार्वजनिक किया है. उन्होंने कहा कि 85 साल से अधिक आयु के लोगों और दिव्यांगों को घर में वो¨टग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
कमेंट