फसलों की एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर किसान दिल्ली में 14 मार्च को महापंचायत कर रहे हैं. महापंचायत दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी. महापंचायत को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और बुधवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है.
ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि 14 मार्च 2024 को रामलीला मैदान में किसान महापंचायत होने वाली है. इसे देकते हुए रामलीला मैदान से सटे जवाहर लाल नेहरू मार्ग और अन्य कई मार्गों पर जाम लग सकता है ऐसे में कई मार्गों को डायवर्ट किया गया है. विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में किसानों के जुटने की उम्मीद है.
दिल्ली के रामलीला मैदान के आसपास सुबह छह बजे से लेकर शाम चार बजे तक आवाजाही प्रभावित रहेगी. निचे देखिए कौन से मार्ग रहेंगे प्रभावित-
जवाहर लाल नेहरू मार्ग
बहादुर शाह जफर मार्ग
आसफ अली रोड
स्वामी विवेकानन्द मार्ग
नेता जी सुभाष मार्ग
मिंटो रोड
महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर
भवभूति मार्ग
चमन लाल मार्ग
बाराखंभा रोड
टॉलस्टॉय मार्ग
जय सिंह रोड
संसद मार्ग
बाबा खड़क सिंह मार्ग
अशोक रोड
कनॉट सर्कस
डीडीयू मार्ग
इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन
तो वहीं सुबह छह बजे से दिल्ली की इन सड़कों पर यातायात डायवर्ट रहेगा.
दिल्ली गेट
मीर दर्द चौक
अजमेरी गेट चौक
गुरु नानक चौक
आर/कमला मार्केट
पहाड़गंज चौक और निवासी झंडेवालान
बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर.
बाराखंभा रोड/टॉल्स्टॉय रोड क्रॉसिंग
जनपथ रोड/टॉल्स्टॉय मार्ग चौराहा
टॉलस्टॉय रोड/केजी मार्ग क्रॉसिंग
आर/ए जीपीओ
Traffic Advisory
In view of Farmers’ Mahapanchayat on 14.03.2024 at Ramlila Ground, traffic restrictions will be effective.
Please follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/438mr3j9Fc
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 13, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की ओर से 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत का आयोजन हो रहा है. सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने, बिजली संशोधन बिल 2023 व प्रीपेड मीटर स्कीम वापस लेने, ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की जाएगी.
किसानों की अन्य मांग भी इस महापंचायत में मुद्दा बनेंगी. महापंचायत को सफल बनाने के लिए संगठन के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के गांव-गांव जा रहे हैं तथा लोगों को पंचायत में भाग लेने का निमंत्रण दे रहे हैं. किसान संगठनों की अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान यहां पहुंचे.
कमेंट