ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) किसी न किसी मामले को लेकर अक्सर खबरों का हिस्सा बनी ही रहती है, अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और सपा नेता गायत्री प्रजापति के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है. सपा नेता के घर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गुरूवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. खबरों के मुताबिक अकेले उत्तर प्रदेश में ही लखनऊ अमेठी समेत कई जगहों पर जांच जारी है.
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर ईडी द्वारा साल 2021 में दर्ज किया गया था, उन पर रेत खनन करने और आय से ज्यादा संपत्ति रखने के भी आरोप हैं. मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला, उत्तर प्रदेश सतर्कता विभाग की ओर से दर्ज की गई एक एफआईआर के बाद सामने आया है.
बता दें कि ईडी की तरफ से जनवरी महीने में प्रजापति और उनके परिवार के सदस्यों व सहयोगियों के 13 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के मुंबई के चार फ्लैट और लखनऊ में कई भूमि संपत्तियों को जब्त किया गया था. वहीं और शिकंजा कसते हुए ईडी द्वारा तलाशी य कार्यवाही हुई, जिसे अब और आगे बढ़ाया जा रहा है.
ईडी की तरफ से बताया गया था कि उत्तर प्रदेश के बतौर खनन मंत्री के पद पर रहते हुए सपा नेता गायत्री प्रजापति ने न केवल अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया बल्कि इसमें अपने परिवार के सदस्यों व दूसरे अन्य करीबियो, सहयोगियों और मित्रों के नाम पर आय से अधिक संपत्ति जोड़ी थी. जोकि उनकी आय के ज्ञात स्रोतों के अनुसार नहीं थीं. वहीं इसपर ईडी की तरफ से कार्याही की जा रही है.
कमेंट