नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने चुनाव आयुक्त के रूप में गुरुवार को पंजाब के पूर्व नौकरशाह सुखबीर सिंह संधु और केरल के ज्ञानेश कुमार का नाम तय किया है. इस समिति में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अर्जुनराम मेघवाल और अधीर रंजन चौधरी शामिल थे. बता दें कि समिति में शामिल कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है.
तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में वर्तमान में केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ही थे. वहीं, चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पांडे का पिछले महीने कार्यकाल समाप्त हो गया और अरुण गोयल ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके चलते आयोग में दो स्थान रिक्त थे. प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मंत्री और लोकसभा में सबसे बड़े दल के नेता की समिति चुनाव आयुक्त तय करती है. पिछले साल एक कानून लाकर सरकार ने इस समिति के माध्यम से चयन प्रक्रिया तय की थी.
उन्होंने कहा कि बैठक से ठीक 10 मिनट पहले उन्हें 212 नामों की सूची दी गई. इतने कम समय में सूची में नामित लोगों की सत्यनिष्ठा और अनुभव के बारे में जानना असंभव था. उन्होंने नामों को अंतिम रूप दिए जाने की प्रक्रिया पर अपनी आपत्ति जताई और अपना ‘असहमति नोट’ दर्ज कराया.
कौन हैं चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार?
हाल ही में नियुक्त हुए ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर हैं. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय में कश्मीर डिविजन के इन्चार्ज के तौर पर भी कार्यभार संभाला है, साथ ही जब केंद्र ने धारा 370 को समाप्त कर दिया था, तब भी ज्ञानेश कुमार वहीं कार्यरत थे. 1988 बैच के आईएएस रहे ज्ञानेश कुमार मई, 2022 में सहकारिता मंत्रालय के सचिव बनाए गए. उन्हें उस वक्त संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव पद से ट्रांसफर कर दिया गया था. रिटायर होने के बाद भी उनके काम को जारी रखा गया इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ किया.
कौन हैं चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह?
सुखबीर संधू साल 1998 बैच के रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर में से एक हैं. वर्ष 2021 में पुष्कर सिंह धामी जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनाए गए तब वो ही प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त थे. उससे पहले संधू कई सरकारी विभागों में भिन्न-भिन्न भूमिकाओं पर कार्यरत रहे. लुधियाना नगर निगम के आयुक्त के तौर पर उनके अच्छे प्रदर्शन और सेवाओं के लिए संधू को राष्ट्रपति मेडल भी प्रदान किया गया था.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट