Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी उठापटक का दौर भी जारी है. इसी क्रम में अब हाल ही में पटियाला से कांग्रेस पार्टी की सांसद रहीं परनीत कौर ने इसकी प्राथमिक सदस्यता पद से इस्तीफा दे दिया है. इस पर सांसद की तरफ से आधिकारिक पत्र के जरीए घोषणा की है. साथ ही कांग्रेस छोड़ने के कुछ वक्त के अंदर ही उन्होंने अब बीजेपी भी ज्वॉइन कर ली है.
कौन हैं परनीत कौर?
बता दें कि परनीत कौर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं जोकि लंबे वक्त से राजनीति में सक्रिय रही हैं. साथ ही पंजाब की ‘शाही सीट’ पटियाला से चार बार कांग्रेस भी रह चुकी हैं. अब उन्होंने कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए भाजपा का दामन पकड़ लिया है. कौर की राजनीतिक सूझबूझ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो पिछले 25 वर्षों से पटियाला लोकसभा सीट से चुनावी मैदान नजर आ रही हैं.
#WATCH | Preneet Kaur, suspended Congress MP and wife of former Punjab CM Amarinder Singh, joins BJP in Delhi, today pic.twitter.com/YziHMsHDez
— ANI (@ANI) March 14, 2024
खबरों की मानें तो बीजेपी में शामिल होने के बाद परनीत कौर आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पटियाला से चुनावी मैदान में उतरेंगी. इसी बीच आज आप आदमी पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में 8 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. ऐसे में पटियाला से आप के उम्मीदवार बलवीर सिंह के साथ परनीत कौर का मुकाबला होगा.
परनीत कौर ने कही यह बात
परनीत कौर ने भारतीय जनता पार्टी पार्टी ज्वाइन करते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में अपने निर्वाचन क्षेत्र, अपने देश और राज्य के लिए काम करती रहूंगी. कांग्रेस पार्टी के साथ मैरा कार्यकाल अच्छा रहा और मुझे उम्मीद है कि बीजेपी के साथ भी विकास के लिए बेहतर कार्य कर पाउंगी.
कमेंट