बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज चल रहे बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह फिर से भाजपा में लौटने जा रहे हैं. शुक्रवार (15 मार्च) को नई दिल्ली में वह औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो जाएंगे. अर्जुन सिंह ने मीडिया को खुद इसकी जानकारी दी.
सूत्रों के अनुसार नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के भाई व तृणमूल कांग्रेस सांसद दिव्येंदु अधिकारी भी अर्जुन सिंह के साथ भाजपा का दामन थाम लेंगे. पिछले कुछ वर्षों से दिव्येंदु अधिकारी टीएमसी से दूरी बनाकर चल रहे हैं.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर दो साल पहले तृणमूल में शामिल हो गओ थे. अर्जुन सिंह ने बताया कि भाजपा में लौटने के सिलसिले में केंद्रीय नेतृत्व के साथ उनकी बात हुई है. इससे पहले टिकट कटने से नाराज अर्जुन सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय से तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की तस्वीरें हटाकर पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगा ली थी.
बुधवार को उन्होंने दोहराया था कि मैं बैरकपुर से ही चुनाव लडूंगा और तृणमूल को पहले से ज्यादा वोटों से हराऊंगा. टीएमसी ने उनके साथ विश्वासघात किया है. उनके बगावती तेवर पर ममता बनर्जी ने एक दिन पहले कहा था कि अर्जुन अभी भी भाजपा के सांसद हैं. वह कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं.
इसके पहले तृणमूल के वरिष्ठ नेता व राज्य सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम ने सिंह को बरानगर सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ाने का प्रस्ताव दिया था, जो तृणमूल छोड़कर हाल में भाजपा में शामिल होने वाले विधायक तापस राय के इस्तीफे के चलते खाली हुई है. तत्पश्चात सिंह को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने का भी प्रस्ताव दिया गया था. अर्जुन सिंह ने इसे टीएमसी का लालीपाप बताया था.
कमेंट