सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद से SBI ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा चुनाव आयोग को सौंप दिया जिसके बाद से चुनाव आयोग ने बीते गुरुवार (14 मार्च) को अपनी वेबसाइट चुनावी चंदे (इलेक्टोरल बॉन्ड) का डेटा जारी कर दिया. हालांकि, चुनाव आयोग ने जो लिस्ट जारी किया है उसमें बॉन्ड नंबर नहीं है और इसी वजह से उसको लेकर काफी ज्यादा विवाद हो रहा है. जिसके बाद से अब सुप्रीम कोर्ट ने SBI को इलेक्टोरल बॉन्ड के नंबर का भी खुलासा करने का आदेश दिया है.
SBI को बताना होगा इलेक्टोरल बॉन्ड नंबर
सुप्रीम कोर्ट ने SBI को इलेक्टोरल बॉन्ड की खरीद की तारीख, बॉन्ड नंबर के साथ-साथ अल्फा न्यूमेरिक नंबर और इनकैश करने की तारीख का भी खुलासा करने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं कोर्ट ने SC रजिस्ट्रार को सुप्रीम कोर्ट में जमा डाटा को 16 मार्च की शाम 5 तक चुनाव आयोग को सौंपने का आदेश दिया है. चुनाव आयोग को भी आदेश दिया गया है कि रजिस्ट्रार से डाटा मिलते ही उसे अपने पोर्टल पर प्रदर्शित करें.
कमेंट