Electoral Bond: सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद से SBI ने चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्ड का डाटा सौंप दिया. जिसके बाद से चुनाव आयोग ने बीते गुरुवार (14 मार्च) को अपने वेबसाइट पर 763 पेजों का डेटा जारी कर दिया. चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए डेटा में किस पार्टी को कितना चुनावी चंदा मिला है और किस कंपनी ने कितने का इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदा है, इसके बारे में बताया गया है.
भाजपा को मिला 6 हजार करोड़ का चुनावी चंदा
चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा चुनावी चंदा मिला है. जी हां बीजेपी को 6,060 करोड़ रुपये का इलेक्टोरल बॉन्ड मिला है. वहीं इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चंदा पाने वाली दूसरी पार्टी पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) है. TMC को इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से 1,609 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा मिला है. कांग्रेस को 1,421 करोड़, बीआरएस को 1,214 करोड़, बीजद को 775 करोड़, डीएमके को 639 करोड़, वाईएसआर कांग्रेस को 337 करोड़, तेलुगु देशम पार्टी को 218 करोड़, शिवसेना को 158 तो राजद को 72.50 करोड़ का चुनावी चंदा मिला है.
बीजेपी- 6,060 करोड़
तृणमूल कांग्रेस (TMC)- 1,609 करोड़
कांग्रेस- 1,421 करोड़
बीआरएस- 1,214 करोड़
बीजद- 775 करोड़
डीएमके- 639 करोड़
वाईएसआर कांग्रेस- 337 करोड़
तेलुगु देशम पार्टी- 218 करोड़
शिवसेना- 158 करोड़
राजद- 72.50 करोड़
इस कंपनी ने दिया इतने करोड़ का चंदा
चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए डेटा के अनुसार फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज पीआर कंपनी ने सबसे ज्यादा चुनावी चंदा दिया है. फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज पीआर ने 1368 करोड़ का चंदा दिया है. इसके अलावा मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिडेट ने 966 का चंदा दिया है.
यहां देखें सबसे ज्यादा चंदा देने वाली 10 कंपनियां
फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज पीआर- 1,368 करोड़
मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिडेट- 966 करोड़
क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड- 410 करोड़
वेदांता लिमिटेड- 400 करोड़
हल्दिया एनर्जी लिमिटेड- 377 करोड़
भारती ग्रुप- 247 करोड़
एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड- 224 करोड़
वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड- 220 करोड़
केवेंटर फूडपार्क इंफ्रा लिमिटेड- 194 करोड़
मदनलाल लिमिटेड- 185 करोड़
यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने SBI को दिया आदेश, कहा- ‘चुनावी चंदे का बॉन्ड नंबर भी बताएं’
कमेंट