‘Yodha’ Movie Review: बॉलीवुड (Bollywood) के शेरशाह सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने एक बार फिर से अपनी एक्शन्स के भरपूर फिल्म योद्धा (Yodha) के साथ स्क्रीन पर वापिसी की है. यह मूवी शुक्रवार (15 मार्च) को रिलीज हो गई है. यह फिल्म दर्शकों के द्वारा खूब पंसद की जा रही है. इस मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना, दिशा पाटनी, रोनित रॉय और सनी हिंदुजा की कास्टिंग हुई है. यह फिल्म पूरी तरह से भारत और पाकिस्तान के ब्रैकड्रॉप पर बेस्ड है. जिसमें सिद्धार्थ को काफी सारा एक्शन करते हुए देखा गया है. अगर आप भी इस मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं, तो अपनी बुकिंग करने से पहले यहां पढ़े इस मूवी का रिव्यू.
यहां पढ़े फिल्म की कहानी
योद्धा फिल्म पूरी तरह से अरुण कटयाल के ईर्द-गिर्द घूमती है. जो एक टास्क फोर्स योद्धा का पार्ट हैं. यह फोर्स उनके पिता के द्वारा बनाया गया था, परंतु उनके पिता के शहीद हो जाने के बाद वह इस फोर्स को ज्वाइन कर लेते हैं. फिल्म की स्टार्टिंग में कुछ आतंकवादी मिलकर भारतीय प्लेन को हाइजैक कर लेते हैं, जिसमें अरुण काटयाल (सिद्धार्थ मल्होत्रा) भी बैठे होते हैं परंतु उस समय अरुण अपनी टीम संग इसे आतंकवादियों से छुड़वाने में नाकाम हो जाते हैं, जिसके चलते अरुण को उनकी पूरी टीम संग संस्पेंड कर दिया जाता है और टास्क फोर्स योद्धा को भी बंद कर दिया जाता है. कुछ समय पश्चात आतंकवादी मिलकर एक बार फिर भारतीय प्लेन को हाइजेक करने का प्लान बनाते हैं, लेकिन क्या इस बार आतंकवादी अपने इस मिशन में पास होंगे, इसको जानने के लिए आपको यह फिल्म थिएटर में जाकर देखनी होगी.
कैसी रही सिद्धार्थ की एक्टिंग
इसे पहले भी फैंस सिद्धार्थ मल्होत्रा को आर्मी लुक में खूब पसंद कर चुके हैं. लेकिन इस मूवी में सिद्धार्थ जबरदस्त एक्टिंग और एक्शन के साथ दिखाई दिए हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी के रुप में राशि खन्ना (Raashii Khanna) ने जबरदस्त भूमिका निभाई है. दर्शकों को दोनों के बीच की कैमिस्ट्री काफी पसंद आई है. वहीं, अगर बात करें दिशा पाटनी (Disha Patani) को तो उन्हें फिल्म में बेहद कम समय के लिए दिखाया गया है परंतु उनकी एक्टिंग ने फैंस को बहुत इंम्प्रेस किया है. फिल्म के एंड में सनी हिंदुजा ने अपनी एक्टिंग से फैंस को चौंका दिया है.
डायरेक्शन ने बढ़ाई फैंस के बीच में फिल्म की हाइप
योद्धा फिल्म की डायरेक्शन सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने मिलकर की है. इस फिल्म ने दर्शकों को शुरुआत से लेकर अंत तक बांधकर रखा है, बेशक फिल्म बीच में थोड़ी स्लो है, लेकिन सस्पेंस के चलते दर्शक इस मूवी को लास्ट तक देखने के लिए मजबूर हो गए. डायेरक्टर ने इस फिल्म में एक्शन, सस्पेंस और रोमांच से मिलकर बनाया है, जिसे थिएटर में देखने का एक अलग ही मजा है.
यह भी पढ़ें : Film Review: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का सच दिखाती है ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’
कमेंट