KCR Daughter K. Kavitha Arrest: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और एमएलसी के. कविता (K. Kavitha) को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने शुक्रवार (15 मार्च) को गिरफ्तार कर लिया. भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के हैदराबाद वाले घर पर ED ने शुक्रवार को छापेमारी की थी. फिलहाल के कविता (K. Kavitha) को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है.
बीआरएस एमएलसी के कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है।
(फ़ाइल तस्वीर) pic.twitter.com/8863s5jQDL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
बता दें कि ED ने दिल्ली की शराब नीति कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2 समन के बाद भी पूछताछ में शामिल नहीं होने के बाद से BRS की एमएलसी के. कविता के हैदराबाद स्थित घर पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान बीआरएस नेता केटीआर राव और ईडी के अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली है जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#WATCH BRS एमएलसी के कविता के आवास के अंदर की वीडियो सामने आई। ईडी और बीआरएस नेता केटीआर राव के बीच तीखी नोकझोंक चल रही है।
के कविता को ईडी द्वारा दिल्ली लाया जा रहा है। उनसे आगे पूछताछ की जाएगी।
(वीडियो सोर्स: बीआरएस कार्यकर्ता) pic.twitter.com/sK1v32Zwfg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
कमेंट