लोकसभा 2024 के चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार लोकसभा का चुनाव 7 चरणों कराया जाएगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी तो वहीं सातवें चरण का मतदान 1 जून को कराया जाएगा वहीं 4 जून को नतीजे आएंगे. लोकसभा 2024 के चुनाव से पहले आइए जानते हैं चुनाव आयुक्त के द्वारा बताई गई प्रमुख 10 बातों के बारे में-
1. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 तक है.
2. 18वीं लोकसभा का मतदान 7 चरणों में होगा.
3. सभी पार्टियों को अपने उम्मीदवार का क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देनी होगी. साथ ही ये भी बताना होगा कि उस उम्मीदवार को किस आधार पर टिकट दिया गया है.
4. 18वीं लोकसभा के लिए 85 साल से ऊपर के वोटर घर से वोट दे सकते हैं.
5. पहले के मुकाबले इस बार महिला वोटर्स की संख्या में इजाफा हुआ है. कई क्षेत्रों में तो पुरुषों वोटरों से ज्यादा महिला वोटरों की संख्या है.
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: किस राज्य में कितने फेज में वोटिंग?
6. इस बार 85 लाख महिलाएं फर्स्ट टाइम वोटर्स होंगीं.
7. वोटिंग में कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. इतना ही नहीं निगरानी के लिए चेक पोस्ट बनाया जाएगा और ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जाएगा.
8. लोकसभा चुनाव 2024 में 96.8 करोड़ मतदाता होंगे जबकि 2019 में 90 करोड़ मतदाता थे.
9. चुनाव में कुल 55 लाख से अधिक ईवीएम का उपयोग किया जाएगा.
10. इस बार 1.8 करोड़ पहली बार के नए मतदाता हैं जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष है.
यह भी पढ़ें-7 चरणों में होगा मतदान, जानिए किन तारीखों में होगी वोटिंग और कब आएगा परिणाम?
कमेंट